fb likes

Friday, 27 March 2015

Stephan hawking quotations

Stephan hawking quotations
***
चाहे जिंदगी कितनी कठीन क्यों ना लगे ,आप हमेशा कुछ न कुछ
कर सकते है और सफल हो सकते है।
**
मैंने देखा है वे लोग भी कहते है की सब कुछ पहले से तय है , और हम उसे बदलने के लिए कुछ नही कर सकते है , वे भी सरक पार करने से पहले देखते है।
**
विज्ञानं केबल तर्क का अनुआई नही है ,बल्कि रोमांस और जूनून का भी है ।
**
अगर आप हमेसा गुस्सा  और शिकायत करते है तो लोगो के पास
आप के लिए समय नही होगा ।
***
अन्य बिकलांग लोगो के लिए  मेरी सलाह होगी , उन चीजो पर ध्यान दे ,जिन्हें अछि तरह से करने के लिए आपकी बिकलांगता नही रोकती है ,और उन चीजो के लिए अफशोस नहीं करे जिन्हें करने बाधा डालती है ।आत्मा तथा शारीर दोनों से बिकलांग नही बने ।
***
हम एक औसत तारे के छोटे से ग्रह पर रहने वाले बंदरो की अनंत नस्ल है , लेकिन हम ब्रह्मंड को समझ सकते है  ,ये हमे कुछ खास बनाता है ।
***
जब किसी की उम्मीद ख़त्म हो जाती है , तब वह हर उस चीज़ की महवत्त समझ पता है ।जो उसके पास है
**
मैं बस एक बच्चा हूँ जो कभी बड़ा नहीं हुआ। मैं अभी
भी ये ‘कैसे’ और ‘क्यों’ वाले सवाल पूछता रहता हूँ। कभी-कभार मुझे जवाब मिल
जाता है।
**
काम आपको अर्थ और उद्देश्य देता है और इसके बिना जीवन अधूरा है।
***
विज्ञान लोगों को गरीबी और बीमारी से निकाल
सकता है। और वो बदले में सामाजिक अशांति ख़त्म कर सकता है।
***
मैं एक अच्छा छात्र नहीं था…मैं
कॉलेज में ज्यादा समय नहीं
बीतता था ; मैं मजे करने में बहुत व्यस्त
था।
*****
मैं मौत से नहीं डरता, लेकिन मुझे मरने की कोई जल्दी
नहीं है । मेरे पास पहले करने के लिए इतना कुछ है।
****
मुझे नहीं लगता कि मानव जाति अगले हज़ार साल बची रह
पायेगी, जबतक कि हम अंतरिक्ष में विस्तार नहीं करते।
***
हमें सबसे अधिक महत्त्व का काम करने का प्रयास करना चाहिए।
एक बार einstine से एक लरका पूछा अंकल ,मुझे कोई ऐसा मंत्र बताइये ,जिससे में जीबन में सैदेव सफलता ही मिले ।बालक का ques सुन einstine मुस्कराये और बोले वह मंत्र है हिम्मत ना हरे!
यानि? मैं समझा नही ? बालक ने कहा ।एस्टिने ने समझाया -जब मैं तुम्हारी तरह था तो मैं पढ़ने मैं बहुत कमजोर था। स्कूल के साथी मुझे सताते और बुद्धू कहकर चिढ़ाते थे  । अगर टीचर मूझसे प्रश्न करते तो अगर मैं जबाब नही दे पता तो मुझे बेंच पर खड़ा कर देते थे ।कभी कभी तो पुरे दिन बेंच पर खड़ा रहना परता था। गणित के टीचर मुझे इतना अपमान करते थे मानो शर्म के मरे धरती गढ़ जाता। गणित के टीचर हमेसा यह कहा करते थे की मुझे सात जनम तक गणित नही आएगी । मैंने हिम्मत नही हरी  , मैं इन बातो की परवाह करते हुए पढ़ाई जरी रखा और मैं गणित ही क्या मैं और subject में सफलता पाई ।

Wednesday, 25 March 2015

Albert Einstein quet
****
इन्शान को ये देखना चाहिए की क्या है , ये नही की उसके अनुशार क्या होना चाहिए ।
***
जिस आदमी ने कभी गलती नही की ,उसने कभी कुछ नया करने की कोशिस् नही की ।
**
अगर मानव जाती को जीबित रखना है तो हमे बिलकुल नई सोच की आवासकता है .
***
ईश्वर के सामने हम सभी बराबर बुद्धिमान और एक बराबर मुर्ख भी है।
***
एक सफल ब्यक्ति बनाने की कोशिस मत करो ,बल्कि अपने मूल्यों पर चलने वाले ब्यक्ति बनो।

Tuesday, 24 March 2015

आप कभी मत सोचिये की वह आप से जयदा जनता है , हम उससे कैसे आपने आप को compare कर सकते है ।हो सके उसको उसमे उसको interst , इसलिए वह आपसे जयदा जनता है । आप उसके बारे में सोचिये जो आप जानते है , जिसमे आप को जयदा इंटरस्ट है । वह चीज आप में होगी जो आप किसी और से जयदा बेहतर जानते होएंगे आप । आजकल यह देखा गया है की हम दूसरे को देखकर यह कल्पना करने लगते है की वह हमसे जयदा क्यों जानता है , और हम उसके बारे में सोचने लगते है , यह भी तो हो सकता है की उसको बचपन से ही उसको उस चीज में लगाव होगा इसलिए वह हमसब से बेहतर explan या जयदा जनता है । उसकी बातो को सुनने में कोई हर्ज़ नही है , उसकी बातो को सुनने से कुछ हम सिख सकते है । पर ये गलत है की
हम ये अपने बारे में ये सोचते है की हम क्यों नही जानते है ,
जितना सोचोगे उतना परेसान और होंगे आप , हा ये बात जरूर है आप उससे मोटीवेट होकर उस चीज़ के बारे में जाने की कोसिस करैंगे , और उस बारे में कुछ जान सकेअंगे । बार इससे बरी बात यह है की आप उस चीज के बारे में सोचिये जो आप में है , जिसको आप में कफ़ि इंटरस्ट है । जिसमे आप अधिक से अधिक जानने की कोशिस में लगे रहते है , उसको आप अपने अंडर ढूढिये और वह आप को जरूर मिलेगी , उसमे आपको इंटरेस्ट भी होगा , उसे करने में मज़ा भी आएगा , एक अछि felling महसूस होगी आपको , आपको एक विसेस टाइप की एनर्जी आपको मिलेगी उस काम को करने में या उसके बारे में अधिक जानने में ।