आज कल कई युवा पढाई तो करता है पर वह कोई जॉब नही कर पता या तो पढाई के क्षेत्र में सुफलता नही मिल पता है ।खास क्र के गांव के युवा के साथ होता है क्योकि उसके बेस उतने मजबूत नही होते है की वह सफलता हासिल नही कर पाते ,इसका मतलक़ब् यह नही की वह सफल इंसान नही बन सकता है ।जब पढाई छोड़ कुछ करने जाता तो न फिर कितने ताने मिलते है , ताने मारने वाले सांप की फुफकार की तरफ ताने मरते है , की पिताजी इसको पढ़ने शहर भेजे वहाँ पढाई नही मस्ती करता होगा ,न जाने कितने तरह के कमेंट होते रहता ।शुरू में घर से निकलना शर्म जैसा लगता है ,की कोई देख के कुछ कमेंट नही कर दे ।आप कब तक शर्म के मरे मुह को छिपाये रखेंगे ,कब तक घर से बहार निकलने से डरेंगे ।आप ने गलती ही क्या क्या है ,किस बात की दर है ,किस बात की प्रतिष्ठा का दर है ।बस यही न की आप पढाई करने गए और आप sucess नही हुए , इसमें गलती क्या है ।पढ़ते तो आप कोई सरकारी नोकरी करते और क्या बस पैसा के ही लिए ना ही । कोई भी जॉब करते यही न की कुछ रूपये आपको मिलते जिससे आप अपने परिवार की जरूरते को पूरा करते बस यही ना । इसमें डरने और सरमाने की क्या जरुरत है ,नही मिला कोई जॉब तो क्या हुआ , नही मिला सरकारी नोकरी तो क्या हुआ ।क्या इसके बिना हम कुछ नही कर सकते है , आप सारा कुछ कर कर सकते है ।आप अपने मन से भरम निकालिये की हम जॉब कर के सारा कुछ कर सकते है ।इस दुनिया में सभी को जॉब नही मिल सकता है , सभी को सरकारी नोकरी नही मिल सकती है ।आप सारा भरम छोड़ कर कोई भी काम शुरू कीजिये ,कोई भी काम में श्रम कैसा ,जब रुपया ही कमान है तो काम तो करने होंगे ।भारत में बहुत से लोग है क्या वह सब कोई जॉब ही करते है ,नही न फिर भी तो वह खुसी की जिंदगी जी रहे है ।बहुत से bussinuss man आदमी इंडिया में है तो क्या वह सब पढ़ने में तेज ही थे या फिर सरकारी जब से उतना रुपया कमाया है ।कोई भी बड़ा आदमी एक छोटे से काम से स्टार्ट करके ही बनते है । काम कीजिये कोई भी छोटा bussinus कीजिये और रूपये कमाइए और अपना और अपने पारीवॉर वाले के लिए कुछ कर के दिखाइए ।कोई भी काम छोटा नही नही होता ,एक छोटा से काम की सुरवात से ही बड़ा काम होने लगता है । जिसको जो बोलना है बोलने दीजिये उसका काम ही बोलना " कोई कुछ नही करता तो भी लोग कहते है की वह बेकार आदमी है ,और कुछ करते है तो फिर भी लोग कहगे की देखो पढ़ लिख कर इसको यही काम मिला है करने के लिए "। इसलिए काम की सुरवात कीजिये ,आप किसी को जबाब मत दीजिये की ,क्योकि आप समझते समझते आपकी जिंदगी बिट जायेगा पर कोई समझेगे नही ।उसके लिए आपको कर के दिखने होंगे , समझाने में टाइम ब्यर्थ मत कीजिये और समय का इंतज़ार कीजिये उसको अपने आप उसको उत्तर मिल जायेगे अब आप कोई काम में sucess होते है ।"सांप अपने मुंह में बिष रहता है और समय के साथ उसके बिष बढ़ते रहते है और वही बिष उसके बिनास के कारन बनते है ।उसी तरह जो लोग हमेशा दूसरे को बुरा भला कमेंट सांप की फुफकार करते है ,उसका भी वही हल होगा ,जब आप sucess होते है ,वही तीखी बात उसको अपने आप अंडर ही अंडर खोखला करते जायेगा जब वह आपको देखेंगे ।
धन्यबाद ।
धन्यबाद ।