नासा के इस विमान की खूबियां जानकर रह जाओगे हैरान
नासा अनेक खूबियों वाले सुपरसोनिक विमानों का निर्माण करने जा रहा है जिसे पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा.
अमेरिका की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा अब एक ऎसा विमान बनाने जा रही है जो सबसे अनोखा होगा, नासा ने कहा है कि वह सस्ते और हरित सुपरसोनिक जेट विमानों का निर्माण करने जा रही है, पत्रिका "क्वार्टज" ने जानकारी दी है कि नासा द्वारा ऎसे विमानों के लिए अनुसंधान पर 60 लाख डॉलर की राशि खर्च की जा रही है.
गौरतलब है कि आधुनिक लड़ाकू जेट विमान ध्वनि की गति से भी तेज गति से उड़ सकते हैं, हालांकि इसका पर्यावरणीय प्रभाव कम होता है, क्योंकि ज्यादातर लड़ाकू जेट विमान नियमित समय पर ही संचालित होते हैं, इसके अलावा सुपरसोनिक जेट सामान्य जेट की तुलना में अधिक ऊंचाई पर उड़ते हैं, परंपरागत जेट इंजन की तुलना में सुपरसोनिक इंजन में ईंधन की अधिक खपत होती है, लेकिन नया विमान ईधन की कम खपत करेगा.
नासा 2006 से लॉकहीड-मार्टिन और बोइंग जैसी कंपनियों के साथ मिलकर पर्यावरण अनूकूल विमानों के निर्माण में लगा हुआ है, सुपरसोनिक जेट विमानों की एक अन्य बड़ी चिंता इससे होने वाली तेज ध्वनि है, इसके अलावा सुपरसोनिक जेट को मानक मान लिया जाए तो पर्यावरण अनूकूल विमानों की ध्वनि की जाएगी.

No comments:
Post a Comment