fb likes

Wednesday, 1 April 2015

आपके जिन्दगी में एक समय आयेगा जब आपको दो रास्ते मिलेंगे , एक रास्ते में आपको को जिन्दगी का कोई मतलब , न कोई मकसद होता है , बस जिन्दगी को किसी तरह जीना है , शायद उसको और उसके फैमली ,दोस्त इशी से खुस होएंगे की वह शांति का जिन्दगी  जीना शुरु कर दिया है | और एक जो दूसरी रस्ते  , जिसमे जिन्दगी का कुछ मतलब , मकशाद ,फ्यूचर में कुछ लक्ष होता है | उसको जिन्दगी जीने का एक सिद्धांत होता है वह अपने सिद्धांत पर चलता है , जिसे जिन्दगी जीने का कुछ खाश मकशाद होता है | वह अपनी जिन्दगी को अलग तरह से जीता है | शायद उसका जन्म इस पृथ्बी पर किसी खास मकसद से हुआ हो ,और वह अपनी जिन्दगी का मकशाद समझ गया हो , की हम कुछ काश करने के लिए मेरा जन्म हुआ है , और कुछ समय के लिए वह परिवार वालो ,तथा दोस्तों से दूर हो जाते है | कुछ पाने के लिए कुछ तो खोना ही परता है |सायद यही  वजह से उसको अपने परिवार ,दोस्तों  के बिच अपना जगह नही बना पाता है | सायद वेसब उसे बेबकुप मानते होंगे | आपको इस दुनिया में दो तरह के लोग मिलेंगे , एक जो हमेसा दुसरे का हेल्प करने में आगे होते है , उसको दुसरो का हेल्प करने में ख़ुशी मिलती होगी , वह हमेसा अपनी जिन्दगी से खुश होता है | एक जो हमेसा दुसरे को हमेसा दुखी करके ही खुश होता है , जिसे दुसरो को हेल्प करने में खुसी नही होती होगी | वो हमेसा ही दुखी होते है | क्योकिं आप किसो को दुखी करते है , आपको दुखी करने के लिए बहुत मिलेंगे , जहा आपकी कुछ नही चलेगी | जैसा आप करोगे आपके साथ वैसा ही हगा | ये सारा हमारे सोच से ज़ुरा होता है | जैसा हम सोचते है वैसा ही हमारे दिमाग में वर्चुअल इमेज बनती है , आपको हमेसा वैसे ही हर जगह होगा | अगर आप pairents के बारे सोचते है तो , आप के दिमाग में आप के मम्मी पापा की वर्चुअल इमेज बन जाती है , ..........

No comments:

Post a Comment