fb likes

Saturday, 5 December 2015

जाने अचार्य चाणक्य की चंक्यनिती " 2

जाने अचार्य चाणक्य की  ''चाणक्यनीत  " 2

1)जिसका पुत्र वास् में हो ,
स्त्री आज्ञाकारी हो , 
और प्राप्त धन से वह संतुष्ट है ,
 उसके लिए यहाँ स्वर्ग है ।
************************************************************
2)वे ही पुत्र , पुत्र है  जो पिता के भक्त है ,
 वही पिता ,पिता है जो अपनी संतान का उचित भरण पोषण करता है । 
वही मित्र ,मित्र है जिस पर अपना विस्वास हो ।
 वही स्त्री ,स्त्री है ,जहा पर आपका हिर्दय आनंदित होता हो ।
************************************************************
3)जो पीठ पीछे आपका काम विगरता हो , 
और मुह पर मीठी मीठी बाते करता हो , 
ऐसे मित्र को त्याग देना चाहिए ।
वैसे जैसे किसी घड़े में गले तक पानी भरा हो , 
किन्तु मुह पर थोड़ा सा दूध दाल दिया हो
************************************************************
4)कुमित्र पर कभी नहीं विस्वास ना करे ,
 और मित्र पर भी नहीं ,
 हो सकता है , वह मित्र कभी बिगड़ जाये ,
तो सरे आपके गुप्त भेद खोल दे ।
************************************************************
5)जो बात मन में सोचे ,
उसे बचन से प्रकशित न करे ,
 उस गुप्त काम को मंत्रणा द्वरा रक्षा करे , 
और उसे गुप्त ढंग से ही काम में लावे ।
************************************************************
6)पहला कष्ट है ,मुर्ख होना , 
दूसरा कष्ट है जवानी । 
और सब कष्ट से बढ़कर है पराये घर में रहना ।
************************************************************
7)हर एक पहर पर माणिक नहीं होता , 
सब हाथियों के मस्तिक में शुक्त नहीं होता ,
सज्जन सवर्त्र नही होते , 
और सब जंगलो में चन्दन नही मिलते ।
************************************************************
8)जो माता अपने पुत्र को नहीं पढ़ाती , वह सत्रु है । 
उसी प्रकार पुत्र को नहीं पढने वाले पिता , पुत्र का बैरी है ।
 क्योकि सभा में उसी तरह सोभित नहीं होता जैसे हंसो के बिच में बगुला ।

9)स्त्री का वियोग ,
 अपने जनों के द्वरा अपमान , 
युद्ध में बचा हुआ सत्रु , 
दुष्ट राजा की सेबा ,
दरिद्रता और स्वार्थी की सभा ,
 ये बातें अग्नि के बिना ही शरीर को जलाती है ।
************************************************************
10)नदी के तत पर लगे पेड़ 
, पराये घर में रखने वाले धन ,
 बिना मंत्री के राजा , ये सीघ्र ही नष्ट हो जाते है ।
************************************************************
11)ब्राह्मनो का बल  बिद्यया है , 
राजाओ की बाल उनकी सेना है ,
वैश्यो का बाल धन है , 
और शूद्रो की बाल दिवजाति की सेबा है ।

No comments:

Post a Comment