
तोक्यो : जापान ने संयुक्त रूप से विकसित एक अंतरिक्ष अवलोकन उपग्रह को प्रक्षेपित किया जो रहस्यमयी ब्लैक होलों का अध्ययन करेगा।
एस्ट्रो-एच उपग्रह को एजेंसी, नासा और अन्य समूहों के सहयोग से विकसित किया गया है। इसे करीब 580 किलोमीटर की उंचाई पर स्थित करना है। यह ब्लैक होल और आकाशगंगाओं से निकलने वाली एक्सरे का अवलोकन करेगा।
दक्षिणी जापान के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से इस उपग्रह को जापान का एच 11 ए रॉकेट अंतरिक्ष में लेकर गया है।
No comments:
Post a Comment