fb likes

Tuesday, 28 June 2016

अच्छी बातें -7



आप कितनी ही बार समझदार और सही क्यों नही हो ,
लेकिन जमाना आपके गलती का इंतज़ार करता रहता ।
**********************************
जो लोग आपके असफल होने का मज़ाक उड़ाएँगे ,
वही लोग आपके सफल होने पर आपकी सफलता का फ़ायदा उठाने के लिए सबसे पहले बैठे रहैँगे ।
***************************************
भिड़ हमेसा उस रास्ते पड़ चलता है जो रास्ता आसान लगता है ,
लेकिन इसका मतलब ये नही की भीड़ हमेसा सही रास्ते पड़ चलता है ।
अपने रास्ते खुद चुनिए ,क्योकि आपको आपसे बेहतर कोई नही जनता है ।
*********************************************
बीच रास्ते से लौटने से कोई फ़ायदा नही ,
क्योकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी,
 जितने दुरी तय कर आप अपने लक्ष्य तक पहुच सकते है ।
*********************************
जिंदगी में अगर बुरा बक्त नही आता तो अपने में छुपे हुए ग़ैर और ग़ैर में छुपे हुए अपने कभी नहीं नजर आते ।
*****************************************
जिसका मन शांत है वही संत है ,वरना अगर चोला बदल ले ,या कोई धर्म का बात बता दे वे संत नही है।
********************************
किसी ने पूछा कौन सी धर्म अच्छा है ,
कौन सी भगवान अच्छा है ,
वह कोई भी भगवान हो सकता है ।
जिस भगवन की भक्ति करने से शान्ति मिलती है वही उसके लिए भगवान है ,
पूजा कर ले शांति न मिले तो पूजा बेकार है ।
*************************
15 मिनट का क्रोध करने पर 24 घंटे का ऊर्जा बर्बाद होता है ।
*********************************
क्रोध करने वाला कभी समझदार नही होता है ।
******************************
क्रोध कभी सुख शान्ति नही देता हैं बल्कि अशांति देता है ।
**************************************
बेटा बहु की अमानत है ,बेटी दामाद की अमानत है ,सरीर समसान की अमानत है और आत्मा परमात्मा की अमानत है ।
*************************************
दुःख कब होता है ,जब जिसकी अमानत है वह उसको देना नही चाहता है ।
*************************************
जब हम हज़ार लीटर दूध में एक बून्द निम्बू का रास मिल जाये तो हज़ारो लीटर दूध फट जाती है ,जब आप हज़ार काम अच्छे करते हो पर अगर आप एक बुरे काम कर लेते हो तो ,तो आपकी जिंदगी बुरे कामों में तबदील हो जाती है ।इसलिए अच्छे काम करो बुरे काम को अपने जीबन में मत आने दो ।
**********************
कोई अच्छे या सुन्दर भबन वाले कॉलेज में पढ़ कर महान नही बनाता है ,जब आप कोई भी बेकार कॉलेज या सरकारी स्कूल से पढ़ कर अगर आप कोई अच्छा या महान काम करते हो तो ,आपके महान कार्य से आपके स्कूल या कॉलेज का नाम भी महान बन जाता है ।
*********************************************
-----------------------------

अच्छी बातें -6




अपने दुश्मन को मिटने का सबसे आसान रास्ता है की उसे दोस्त बना ले ।

*****************************
आपका सच्चा मित्र वही है ,जिनके सत्रु वही है ,जो आप के है ।
*************************************
हमे नई परिस्थिति में नई सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए ,
तभी हम सफल हो सकते है ।
*************************
एकान्त से ही प्रत्येक बस्तु का जन्म हुआ है ,
अकेले ब्यक्ति अधिक तेजी से चलता है ।
**************************
जिसने अपने आपको आर्दश के अनुशासन में बाँध लिया ,
वही सही अर्थो में कर्म योगी है ।
****************************
जो सफ़र की सुरवात करते है ,वह मंजिल पा लेते है ,
क्योकि एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है ,
क्योकि अच्छे इंसान का रास्ते भी इंतज़ार करते है ।
********************************
हमारे देश में बदलाव नही आता क्योंकि
गरीब में "हिम्मत नही"
माध्यम वर्ग को "फुर्सत नही "
और आमिर को "जरुरत नही"
*********************
दुसरो के इसारो पे नाचना ,
दूसरों की सहारों पर निर्भर रहना ,
दुसरो का झूठीं टीका टिप्पणी से उदगिन होना
  मानिसक दुर्बलता है ।
*******************
जीबन का आनंद गौरब् के साथ , सम्मान के साथ ,और स्वभिमान के साथ जीने में है ।
****************
जैसे तुम्हारे विचार होगें ,तदानुकिलित ही तुम्हारे भबिष्य का निर्माण होगा ।
*****************
उदासिनता मृत्यु से भी अधिक कष्ट दयाक है ।
*********
/////////////
सुकरात :-
/////////////

हर ब्यक्ति की आत्मा अमर होती है ।
लेकिन जो ब्यक्ति नेक होते है उसकी आत्मा अमर और दिब्य होती है ।
************************
जहाँ तक मेरा सबाल है ,मैं बस इतना जानता हूँ की मैं कुछ नही जानता हूँ।
****************
शादी या ब्रह्मचर्य आदमी चाहे जो भी रास्ते अपनाये अंत में उसको पछताना ही पड़ता है ।
***************
चाहे जो भी हो जाये ,शादी् कर  लिजिये 
अच्छी पत्नी मिल जाये तो आपकी जिंदगी ख़ुशहाल रहेगी ,
 अगर बुरी मिली तो आप दार्शनिक बन जायेअंगे ।
******************
इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे आसान तरीका है
 कि वह बने जो होने का दिखावा करते है ।
******************
वो सबसे धनबांन है जो कम में संतुस्ट है ,क्योंकि संतुष्टी प्रकृति की दौलत है ।
**********************
मूल्यहीन ब्यक्ति केबल खाने पिने के लिए जीते है ,
 मूल्यवान ब्यक्ति केबल जीबन के लिए खाते है ।
****************************
विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई विद्यालय आज तक नही खुला ।
****************************
---------------------

Monday, 27 June 2016

अच्छी बातें - 5

गीता :--------

सदैब संदेह करने वाले ब्यक्ति के लिए ,
प्रसन्नता न इस लोक में है न कही और,
***************************
क्रोध से भ्रम पैदा होता है ,
भ्रम से बुद्धि ब्यार्ग होती है ,
जब बुद्धि ब्यार्ग होती है तब तर्क नष्ट हो जाती है ,
तब ब्यक्ति का पतन हो जाता है ।
*********************//
जो मन को नियंत्रण नही करता ,
उनके लिए वह सत्रु के समान कार्य करता है ।
**************************//
अपने अनुशार कार्य करो ,
क्योकि वास्तब में कार्य करना निष्कयता से बेहतर है ।
***********************************
मनुष्य अपने विस्वास् से निर्मित होता है ,
जैसा वह विस्वास् करता है वैसा वह बन जाता है ।
**********************************
नर्क के तीन द्वार है ,वासना ,क्रोध ,लालच ।
*******************************
इस जीबन में न कुछ खोता है ,न ही ब्यर्थ होता है ।
********************************
मन अशांत है ,उसे नियंत्रण करना कठिन है ,
पर इसे अभ्याश से वास् में किया जा सकता है ।
********************************
लोग आपके अपमान के बारे में हमेसा बात करैंगे ,
सम्मानीत ब्यक्ति के लिए अपमान भी बदतर है ।
********************************
ब्यक्ति जो चाहे बन सकता है ,
यदि वह विस्वास् के साथ इच्छित बस्तु पर लगातार चिंतन करें ।
*******************************************
हर आदमी का विस्वास् उसकी प्रकृति के अनुशार होता है ।
***************************************
अप्राकृतिक कार्य हमेसा तनाव पैदा करता है ।
********************************
किसी का काम पूर्णतया करने से अच्छा है,
 की अपना काम करें ,भले ही आपूर्णता से करना पड़े ।
**************************************//
मै सभी प्राणी को सामान रूप से देखता हूँ ,
न कोई मुझे कम और अधिक प्रिय है ,
लेकिन जो मेरी प्रेम पुर्बक आराधना करते है,
 मैं उनके जीबन में आ जाता हूँ
**************************
बुद्धिमान ब्यक्ति कामुक सुख में आनंद नही लेता है ।
****************************
जब कोई भी ,जिस देवी देबता की पूजा विस्वास् के साथ इच्छा रखता है ,
मैं उसका विस्वास् उसी देबता में दृढ कर देता हूँ 
********************************
केबल मन ही किसी का मित्र और सत्रु होता है ।
//***********************///