
बीजिंग : पृथ्वी के भविष्य को जानने की चाह, जलवायु और जैविक प्रणालियों में संभावित परिवर्तनों की गणना के लिए चीन की 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से करीब दो मंजिला इमारत की ऊंचाई वाले ‘मैजिक क्यूब’ सुपर कंप्यूटर को इस काम में लाने की योजना है।
चीन के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि बादलों के निर्माण से लेकर सैकड़ों या हजारों साल बाद जलवायु परिवर्तन तक पृथ्वी की प्राकृतिक व्यवस्था में वे लगभग सबकुछ की गणना कर सकेंगे। चीनी विज्ञान अकादमी (सीएएस) के अंतर्गत आने वाले कई अनुसंधान संस्थानों ने संयुक्त रूप से विशेष सुपर कंप्यूटर का अनावरण किया जिसे अर्थ सिस्टम न्यूमेरिकल सिमुलेटर नाम दिया गया है और यह कंप्यूटर ‘सीएएस अर्थ सिस्टम मॉडल 1.0’ सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
‘मैजिक क्यूब’ सुपर कंप्यूटर को उत्तरी बीजिंग के होंगग्युआनकून सॉफ्टवेयर पॉर्क में रखा गया है। इसको बनाने में करीब 9 करोड़ यूआन (करीब 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की लागत आयी। इस कंप्यूटर की गणना करने की क्षमता कम से कम एक पेटाफ्लॉप तक है जिस कारण यह चीन के 10 सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों में शुमार है। इसमें पांच पीबी (करीब 50 लाख गीगाबाइट) की डेटा संचयन क्षमता है।
सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ‘मैजिक क्यूब’ आकार में भविष्य के पृथ्वी सिम्युलेटर की तुलना में दसवां हिस्सा है जिसके डिजाइन पर अब भी काम चल रहा है और वैज्ञानिक इसका उपयोग अंतिम तौर पर उपयोग में लाये जाने वाले सिम्युलेटर के रूप में करेंगे।
reference :-http://zeenews.india.com/hindi/science/china-to-press-in-magic-cube-to-study-earths-future/271958
No comments:
Post a Comment