
बोस्टन : भारतीय मूल के इंजीनियरों समेत अन्य इंजीनियरों की टीम एक ऐसा सुपरसोनिक लक्जरी विमान विकसित कर रही है जो मात्र तीन घंटे में न्यूयॉर्क से लंदन पहुंचा सकता है।
बोस्टन आधारित स्पाइक ऐरोस्पेस ने 2013 में एस-512 सुपरसोनिक विमान को लॉन्च किया था लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस विमान के डिजायन में कुछ परिवर्तन की घोषणा की है। कपंनी ने बताया कि डिजायन में किए गए बदलाव से इस तेज गति वाले विमान की गति और अधिक बढ़ सकती है। कंपनी का दावा है कि एस-512 विमान अधिकतम 1.8 मैक (2205 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार पकड़ सकता है जो ध्वनि की गति से 1.8 गुना अधिक है।
‘लाइव साइंस’ की खबर के मुताबिक इतनी गति से यात्री न्यूयॉर्क से लंदन मात्र तीन घंटे के भीतर पहुंच सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यात्री पेरिस से दुबई जाकर खरीददारी और मनोरंजन कर सकते हैं और रात के भोजन के समय तक वापस भी आ सकते हैं।
कपंनी के वरिष्ठ इंजीनियर अनुतोष मोइत्रा के अनुसार इस विमान में नये तरीके से डिजायन किए गए ‘डेल्टा’ पंख लगाए गए हैं। इससे एस-512 को वायुगतिकी (एयरोडायनामिक) क्षमता बढ़ती है जिस कारण विमान धीमी गति और तेजगति दोनों में अच्छा प्रदर्शन करता है। इसी के साथ विमान के पिछले हिस्से में भी कुछ बदलाव कर उसे हल्का बनाया गया है जिसे उसे मुड़ने और तेज उड़ने में सहायता मिलती है
No comments:
Post a Comment