fb likes

Friday, 17 July 2015

मंगल ग्रह पर है एलियन का ताबूत?

मंगल ग्रह पर है एलियन का ताबूत?
न्यूयॉर्क:  उड़नतश्तरी (यूएफओ) की खोज में जुटे वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह की सतह पर ऐसी वस्तु देखी है, जो हूबहू एक ताबूत जैसी नजर आती है। द इंक्यूजाइटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो को देखकर पहले तो इस वस्तु के बारे में कुछ पता नहीं लगता, लेकिन नजदीक से देखने पर मालूम होता है कि यह ताबूत जैसी कोई चीज है।
यूएफओ साइटिंग्स डेली के शोधकर्ता स्कॉट वारिग ने कहा, पत्थर की यह वस्तु ताबूत जैसी दिखती है। इसकी लंबाई एक मीटर और ऊंचाई डेढ़ फीट के करीब है। वारिग के अनुसार संभव है कि यह वस्तु कोई चट्टान ही हो, जिसने वक्त के साथ इस तरह का आकार ले लिया हो।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नासा अपने क्यूरियोसिटी रोवर को इस वस्तु के पास भेजकर इसका नजदीक से आंकलन कराएगा। मंगल ग्रह पर पहुंचा नासा का रोवर अब तक वहां से कई महत्वपूर्ण तस्वीरें भेज चुका है।
reference :-http://zeenews.india.com/hindi/science/ufo-watchers-spot-coffin-on-mars/243098

No comments:

Post a Comment