fb likes

Saturday, 3 September 2016

अच्छी बातें -10


गलत सहमी एक यैसी मानसिक बीमारी है , जो किसी को लग जाये तो ये उसके मन , मस्तिक और उसके विचार पे ऐसे हावी हो जाता है , कितने बुरे मन में विचार आने लगते है है किसी के प्रति । कोई किसी का दुश्मन या दोस्त होता है , बीएस उसके मन के बिचार है , मन ही किसी को दोस्त और दुश्मन बनाता है । ये मानसिक बीमारी है की किसी के फुसफुसाने से ही आपके मन सोचते है की वो मेरे बारे में बात कर रहा है चाहे वह कुछ भी क्यों न बोलता हो । अगर आप उसके फेस भी देखेंगे तो आप के मन में चिढ़ और आपको आवेश में ला देते है ।बस यही गलत सहमी के बुरे प्रभाव हम पर पड़ते है ।
इसका समस्या का आसान रास्ता है , बस आप में हिम्मत हो तो इसे चुटकी में खत्म क्र सकते है । बस जिसके बारे में गलत सहमी है है ,उससे जाकर बस 5 मिनट बात कीजिये । daily daily गुस्से के नज़र से देखने से अच्छा है की एक दिन क्यों न समस्या का समाधान खोज ले । 98 % में आप पायेंगे की जिसके बारे में जैसा सोच रहे थे वैसा तो कुछ नही है , सायद वह आपका एक अच्छा दोस्त बन जाये ।
वैसे भी कहा गया =
" आग आदमी को एक बार जलाता है और गुस्सा और किसी प्रति ईर्ष्या घिरना उसको हमेसा जलती है जब तक वह जिबित रहा है ।

*******************************************************************************************************************************
किसके सोच अच्छे है और किसके सोच बुरे है इस तरह के आदमी को पहचानने के लिए सबसे आसान रास्ता है उसकी बातो को ध्यान से सुने ।
बुरे सोच वाले ब्यक्ति हमेसा दूसरे की गलती को बताएगा , उसके किये हुए गलती को ढूंढ ढूंढ कर बताएगा क्योकि उस ब्यक्ति में कुछ करने की शक्ति होती ही नही इसलिए तो वह फालतू का दूसरे की गलती ढूंढता है और सब को बताता है । और अच्छे आदमी वह है , जो गलती ढूंढता जरूर है पर उसे ठीक करने के लिए ताकि वह काम पूर्ण हो जाये ।चाहे वह काम कोई शुरू किया हो ।
इस तरह के आदमी बहुत मिलंगे ,इस तरह के बुरे आदमी को सबक सिखाने का आसान रास्ता है , जब वह आदमी किसी का गलती गिनाने लगे तो आप उसके बात को सुनने टाइम इधर उधर देखने लीजिये या मोबाइल पर टिप टॉप करने लगिए । वो आदमी फिर कभी नही किसी का बुराई गिनाएंगे । राजनितिक में कोई नेता किसी राजनितिक पार्टी के बारे में इस तरह की स्टोरी सुनाये तो समझ लीजिये की ये नेता फेखु है मतलब बस फेखने वाला है क्योकि उससे तो कुछ होगा नही । जो काम करने वाले नेता है उसे फेखने का टाइम कहाँ है जो की किसी और का बुराई कर सके । कुछ युवा भी आपको इस तरह के मिलंगे तो जो किसी राजनितिक पार्टी की गलती बताएगा । तो आप समझ लीजिये की ये भी उसी फेकू नेता का फेकू चेला है । उसके साथ क्या करना है आपको पता ही है ,


No comments:

Post a Comment