fb likes

Saturday, 3 September 2016

अच्छी बाते -11

किसी ने पूछा , की कौन से धर्म अच्छा है , कौन से भगवान अच्छा है , कौन भगवान सब भगवान में बड़े और शक्तिशाली है , कौन से भगवान अभी तक जीवित है , क्या हम भगवान की भक्ति करैंगे तो हमारे सरे कष्ट दूर हो जायेअंगे और हम अपने जीबन में सफल हो सकते है , क्या पत्थर की भगवान की आराधना करैंगे तो क्या वे हमारी आराधना को वो सुनेंगे । ये सब ऐसा कठिन प्रश्न है , जिसका आसान और समझने लायक उत्तर जल्दी कोई नही दे सकता है । कोई इसे अपने धर्म शास्त्र के रूप में समझायेगा , तो कोई इसे राजनीती का भाषा में में संझायेअंगे , मतलब की आपको जितने जगह उत्तर सुनेगें उस सब का कुछ अलग ही विचार होगें । मतलब ये लोग सब आपको इतने डरा देंगे की सही क्या है कुछ पता ही नही चलेगा । ये लोग सिर्फ डराने का काम करता है क्योकि उसको खुद ही नही पता वो आपको क्या बयायेगा । बस झूठ पे झूठ बोलकर अपने आप को महान् समझने की कोसिस करता है । वो ऐसा दिखावा करेगें की भगवान् ने इसी को पृथ्वी पर भेजा है । इसलिए आप इस धोखेबाज के बात पर विस्वास मत करें । ये लोग जाती धर्म पर आदमी को आवेश में लाने का काम करता हैं । हां मैं ये नही कहता की सारा कोई ऐसा होता है , कुछ ऐसे होते है जिसको उसको धर्म ग्रंथ का ज्ञान होता है , जहाँ पर आपको सही और समझने लायक उत्तर मिलंगे । जिसके पास ज्ञान होंगे , वो हमेसा शांति और अहिंशा की भाषा में आपको समझायेंगे । और बाँकी सब लड़ाइ लगाने वाले बात करेंगे । इस तरह के रक्षक से बच के रहिये । ये सब किसी का नही है । इस सब के चक्कर में न जाने कितने देश के भावी युवा फास जाते है ।
भगवान को आप मानते है तो , आप अपने आप पर विस्वास कीजिये , जिस भगवान को मानना है मानिये , भगवान की भक्ति करने का मन नही है तो समाज की सेबा कीजिये , जहाँ न जाने कितने गरीब बच्चे कूड़े की ढेर में न जाने क्या ढूंढ रहे है , न जाने कितने किसान पानी की कमी और खेती के बर्बादी से अपना प्राण को त्याग देते है । भगवान ने आपको सब प्राणी में खास बनाया है , जिसे सही और गलत का समझ करने का सामर्थ दिया है । भगवान की भक्ति करने के साथ साथ अपने मन को सुद्ध रखिये । ऐसा मत कीजिये की सुबह में मंदिर या मस्जिद जाइये और आने के बाद दिन भर झूठ , हिंसा , दुसरे को कष्ट देना । एषा भगवान की भक्ति करने से क्या होगा । इसलिए अच्छे सोच रखिये , अच्छे विचार रखिये जिससे किसी और की भलाई हो , वही इस संसार में अच्छे और महान् होते है ।

No comments:

Post a Comment