अगर सही समय पर सही काम नही करते हो,
तो आपको असफलता मिलेगी ।
************
आप वह है जो आप रहा चुके हो ,
पर आप वह होंगे जो आज आप करोगे ।
**********
जिस ब्यक्ति ने कुछ गलती किये ही नही ,
जिस ब्यक्ति ने कुछ गलती किये ही नही ,
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिस नही किये ।
************
ईश्वर के सामने हम सभी बराबर बुद्धिमान है ,
और एक बराबर मुर्ख भी।
************
एक सफल ब्यक्ति बनाने की कोशिस मत करो बल्कि ,
अपने मूल्यों पर चलने वाले ब्यक्ति बनो ।
************
अज्ञानी होना उतनी श्रम की बात नही है ,
जितना की सिखने की इच्छा नक रखना ।
************
कोई ब्यक्ति अपने कार्य से महान होता है ,
न की जन्म से ।
************
जो ब्यक्ति जीबन में समय का ध्यान नही रखता ,
उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता हैं ।
************
दुनिया में महान बनाना , सिर्फ महान विचार सोचने से होता है
अगर आप साकारत्मक विचार सोचते हो तो ,
और कोई बड़ा काम करना चाहते हो तो ,
उस बड़े काम को अंजाम तक पहुचने के लिए,
आपको hardworking करने पड़ेंगे ।
************
दिमाग सिर्फ सोच सकता है ,
जो की आपके शारीर के अंतिरिक अंग है ,
पर उस सोचे हुए महान काम को
सिर्फ आप अपने हाथ, पैर ,और मुँह के द्वारा ही पूरा कर पाओगे ,
सिर्फ आप अपने हाथ, पैर ,और मुँह के द्वारा ही पूरा कर पाओगे ,
मतलब शारीर के बाहरी अंग का प्रयोग करना होगा ।
************
दुनिया में आपको सोचने पर कोई भी प्रतिबंध नही लगा सकता है
और बांकी पर लग सकता है ,
और बांकी पर लग सकता है ,
और कभी कभी बोलने का अधिकार होते हुए भी,
आपको पूरी बात बोलने के मौका नही दिया जायेगा ।
अतः आपको सकरत्मक सोच कर उसे कर के दिखाना होगा ।
************
दुनिया वालो को सिर्फ बोल के आप नही समझा सकते हो ।
वो आपका मज़ाक बनायेअंगे ।
वो आपका मज़ाक बनायेअंगे ।
उसके लिए आपको कर के दिखाना होगा ।
************
आपको शिक्षक से मदद मिल सकती है ,
लेकिन आपको बहुत कुछ अपने आप सीखना होगा प्रकृति से ।
************
मन के बस में न रहे ,
बल्कि मन को अपने बस में रखे ।
बल्कि मन को अपने बस में रखे ।
************
जो मन को जित लेता है ,
उसपे कभी नकारत्मक विचार हावी नही हो पते है ।

No comments:
Post a Comment