fb likes

Saturday, 28 May 2016

अच्छी बातें ......3




जिनकी तुम प्रसंशा करते हो,
 उनके गुणों को अपनाओ और स्वांग भी प्रसंशा के योग बनो ।
**********************************************

जब आप पैदा हुए थे तो ,तुम रोये थे जबकि पूरी दुनिया ने जस्न मनाया था ।
अपना जीबन ऐसे जियो की, 
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोये और तुम जस्न मनाये ।
**********************************************

जबतक आप अपनी समस्या एबं कटनाइयो का वजह दूसरे को मानते हो तो , 
तब तक आप अपनी समस्या एबं कठिनाइयो को नहीं मिटा सकते हो ।
**********************************************

भीड़ हमेसा उस रस्ते पर चलते है जो रास्ता आसान लगता है ,
इसका मतलब यह नही की भीड़ हमेशा सही रस्ते पर चलता है ,
अपने रास्ते को खुद चुने ,क्योकि आपको आपसे बेहतर कोई नही जनता है..।
**********************************************

इस दुनिया में असंभव् कुछ नही है, 
हम वो सब कुछ कर सकते है ।
जो हम सोच सकते है और हम वो सोच सकते है ,
जो आज तक हमने नही सोचा ।
**********************************************

सफलता हमारी परिचय दुनिया को करवाती है ,
और असफ़लता हमे दुनिया का परिचय करवाती है ।
**********************************************

महानता कभी गिरने में नही ,
बल्कि हर बार गिर के उठने में है ।
**********************************************

अगर आप समय पर आप अपनी गलती नहीं स्वीकार करते हो तो ,
आप एक और गलती कर बैठते है ।
आप अपनी गलतियों से तभी ही कुछ सिख सकते हो ,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकारते हो ।
**********************************************

ब्रमांड की सारी सक्तियो पहले से है ,जो हम ही है ।
जो अपनी आँखों हाथों से बंद करके रोते है क़ि कितना अँधेरा है ।
**********************************************

हम चाहे तो अपने आत्मविस्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य लिख सकते है ।
अगर आपको अपना भाग्य लिखना नही आता तो ,परिस्थितीयों हमारी भाग्य लिख देगी ।
**********************************************

आप यह नही कह सकते की ,आपके पास समय नही है,
 क्योंकि  आपको भी दिन में उतना समय मिलता है 
,जितना समय एक महान और सफल ब्यक्ति को मिलता है ।
**********************************************

मुसिबत से भागना ,नई मुसीबतों को नियंत्रण देने के सामान है ।
जीबन में समय समय पर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
यही जीवन का सत्य है ,
क्योंकि एक शांत समुद्र में नाविक कभी कुशल नाविक नही बन सकता है।
**********************************************

दूर से हमें आगे सारे रास्ते बन्द नजर आते है ,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते है ,
जब हम उसके बिलकुल समीप पहुच जाते है ।
**********************************************

जीवन में कठिनाइयों हमें बर्बाद करने नहीं आती है ,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई ,सामर्थ और सक्तियों को बहार निकलने में मदद करती है ।
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी कठिन हो ।
**********************************************

बारीश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है ।
बल्कि बाज बादलों के ऊपर उड़कर बदलों को नकार देते है ।
समस्याएं सभी के लिए सामान है ,
लेकिन आपका देखने का नजरिया इनमे आपको यूनिक बनाता है।
**********************************************
**********************************************
**********************************************

No comments:

Post a Comment