fb likes

Tuesday, 26 May 2015

200 सालों के बाद इंसान बन सकेगा भगवन क्या यह संभव हो सकता है ?

200 सालों के बाद इंसान बन सकेगा भगवन
क्या यह संभव हो सकता है ?
नयी दिल्ली। अब तक आप और हम भगवान होने की कथाएं और कहानियां ही सुनते आ रहे हैं। हमने कईयों बार कथाओं ने इंसान के भगवान होने की  बातें सुनी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ सालों के बाद इंसान में भगवान बनने की ताकत आ जाएगी।  जी हां ये दावा एक इतिहासकार ने किया है कि 200 सालों के बाद एक आम इंसान दैवीय शक्तियां जुटा लेगा। इतना ही नहीं पैसों की बदौलत इंसान अपने मन के मुताबिक खुद के शरीर की संरचना को बना भी सकता है या फिर बिगाड़ भी सकता है। इतना ही नहीं पैसों की ताकत का इस्तेमाल कर इंसान मौत पर भी काबू पा लेगा और जब तक चाहेगा, तब तक जिएगा। जी हां ये दावा किया है कि येरूसलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के इतिहासकार युवल नोह हरारी ने हरारी के मुताबिक अगले 200 साल बाद पैसे वाले लोग खुद को लंबे समय तक जिंदा रख सकेंगे
Reference :- http://hindi.oneindia.com

No comments:

Post a Comment