science
विज्ञान हमें ज्ञानवान बनाता है, लेकिन दर्शन हमें बुद्धिमान बनाता है ।
- विल डुरनट
विज्ञान की तीन विधियाँ हैं - सिद्धांत, प्रयोग और सिमुलेशन ।
-अज्ञात
विज्ञान की बहुत सारी परिकल्पनाएं गलत हैं ; यह पूरी तरह ठीक है । ये परिकल्पनाएं ही सत्य प्राप्ति के झरोखें हैं ।
-अज्ञात
हम किसी भी चीज को पूर्णतः ठीक तरीके से परिभाषित नहीं कर सकते हैं । अगर ऐसा करने की कोशिश करें तो हम भी उसी वैचारिक पक्षाघात के शिकार हो जायेंगे जिसके शिकार दार्शनिक होते हैं ।
-रिचर्ड फेनिमैन
पर्याप्त रूप से विकसित किसी भी तकनिकी और जादू में अंतर नहीं किया जा सकता ।
- आर्थर सी. क्लार्क
सभ्यता की कहानी , सार रूप में , इंजीनियरिंग की कहानी है - वह लम्बा और विकट संघर्ष जो प्रकृति की शक्तियों को मनुष्य के भले के लिए कम कराने के लिए किया गया ।
- एस डीकैम्प
इंजिनियर इतिहास का निर्माता रहा है और आज भी है ।
- जेम्स के.फिंक
वैज्ञानिक इस संसार का, जैसे है उसी रूप में अध्ययन करते हैं । इंजिनियर वह संसार बनाते हैं जो कभी था ही नहीं ।
- थिओडोर वान कर्मन
मशीनीकरण करने के लिए यह जरुरी है की लोग भी मशीन की तरह सोचें ।
-सश्री जैकब
इंजीनियरिंग संख्याओं में की जाती है । संख्याओं की बिना विश्लेषण मात्र राय है ।
-अज्ञात
जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं, यदि आप उसे माप सकते हैं और संख्याओं में व्यक्त कर सकते हैं तो आप आपने विषय के बारे में कुछ जानते हैं ; लेकिन यदि आप उसे माप नहीं सकते तो आपका ज्ञान बहुत सतही और असंतोषजनक हैं ।
-लॉर्ड केल्विन
आवश्यकता डीजाइन का आधार है । किसी चीज को जरुरत से अल्पमात्र भी बेहतर डीजाइन करने का कोई औचित्य नहीं है ।
-अज्ञात
तकनीक के ऊपर ही तकनीक का निर्माण होता है ।हम तकनिकी रूप से विकास नहीं सकते यदि हममे ये समझ नहीं है की सरल के बिना जटिल का अस्तित्व संभव नहीं है ।
-अज्ञात
No comments:
Post a Comment