fb likes

Wednesday, 20 May 2015

STEPHEN HAWKING

                                 -: STEPHEN HAWKING :-


 स्टीफन हॉकिंग

“मै अभी और जीना चाहता हूँ ।” ये कथन किसी और के नहीं विश्व के महान वैज्ञानिकों में से एक स्टीफन हॉकिंग के हैं ।जो उन्होंने अपने 70 वें जन्म दिन के दिन कहे थे, जिसे सुन के दुनिया एक पल के लिए अचंभित सी रह गयी। आइये आज हम इस प्रतिभावान वैज्ञानिक के प्रेरणादायक जीवन के बारे में जानते हैं ।

8 जनवरी सन_ 1942 के दिन इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड शहर में फ्रेंक और इसाबेल हॉकिंग दंपत्ति के यहाँ स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ, गौरतलब है कि विश्व के एक अन्य महान वैज्ञानिक गलीलियो गेलीली और स्टीफन हॉकिंग की जन्म तिथि एक ही है।बचपन से ही हॉकिंग असीम बुद्धिमत्ता से भरे हुए थे जो लोगो को चौका देती थी । हॉकिंग अपने पिता फ्रेंक द्वारा लिए एक दत्तक पुत्र और अपनी दो बहनों में सबसे बड़े थे।उनके पिता डॉक्टर थे और माँ एक हाउस वाइफ थीं। स्टीफन हॉकिंग की बुद्धि का परिचय इसी बात से लगाया जा सकता है की बचपन में लोग उन्हें “आइंस्टीन” कह के पुकारते थे।

जब हॉकिंग पैदा होने वाले थे तब उनका परिवार लन्दन में था लेकिन दुसरे विश्व युद्ध के कारण वो ऑक्सफ़ोर्ड में आके बस गए, और 11 साल बाद सेंट एलेबेस में आ गए जहा हॉकिंग की शुरुआती शिक्षा हुई ।बचपन से ही स्टीफन गणित विषय में गहरी रूचि थी ,लेकिन उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे ।खैर उस समय गणित विषय न होने के कारण उन्होंने आगे की पढाई भौतिकी विषय लेकर शुरू की और आगे जा के भारतीय वैज्ञानिक “जयंत नार्लीकर “ के सलाह से उन्होंने अपने मनपसंद विषय गणित को ध्यान में रख कर कोस्मोलोजी विषय का चयन किया ।उन्होंने अपनी पी.एच.डी के लिए ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की परीक्षा पास की और अपनी आगे की पढाई शुरू की।

जब वो 21 साल के थे तो एक बार छुट्टिय मानाने के मानाने के लिए अपने घर पर आये हुए थे , वो सीढ़ी से उतर रहे थे की तभी उन्हें बेहोशी का एहसास हुआ और वो तुरंत ही नीचे गिर पड़े।उन्हें डॉक्टर के पास ले जायेगा शुरू में तो सब ने उसे मात्र एक कमजोरी के कारण हुई घटना मानी पर बार-बार ऐसा होने पर उन्हें बड़े डोक्टरो के पास ले जाया गया , जहाँ ये पता लगा कि वो एक अनजान और कभी न ठीक होने वाली बीमारी से ग्रस्त है जिसका नाम है न्यूरॉन मोर्टार डीसीस ।इस बीमारी में शारीर के सारे अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते है।और अंत में श्वास नली भी बंद हो जाने से मरीज घुट घुट के मर जाता है।

डॉक्टरों ने कहा हॉकिंग बस 2 साल के मेहमान है। लेकिन हॉकिंग ने अपनी इच्छा शक्ति पर पूरी पकड़ बना ली थी और उन्होंने कहा की मैं 2 नहीं २० नहीं पूरे ५० सालो तक जियूँगा । उस समय सबने उन्हें दिलासा देने के लिए हाँ में हाँ मिला दी थी, पर आज दुनिया जानती है की हॉकिंग ने जो कहा वो कर के दिखाया ।

अपनी इसी बीमारी के बीच में ही उन्होंने अपनी पीएचडीपूरी की और अपनी प्रेमिका जेन वाइल्ड से विवाह किया तब तक हॉकिंग का पूरा दाहिना हिस्सा ख़राब हो चूका था वो stick के सहारे चलते थे ।

अब हॉकिंग ने अपने वैज्ञानिक जीवन का सफ़र शुरू किया और धीरे धीरे उनकी ख्याति पूरी दुनिया में फैलने लगी। लेकिन वही दूसरी और उनका शरीर भी उनका साथ छोड़ता चला गया धीरे – धीरे उनका बायाँ हिस्सा भी बंद पड़ गया।लेकिन उन्होंने इन सब चीजों पे ध्यान न देकर अपनी विज्ञान की दुनिया पे ही ध्यान दिया। बीमारी बढ़ने पर उन्हें व्हील चेयर की जरूरत हुई , उन्हें वो भी दे दी गयी और उनकी ये चेयर तकनिकी रूप से काफी सुसज्जित थी।

लोग यूँही देखते चले गए और हॉकिंग मौत को मात पे मात देते रहे ।। उनकी इच्छा शक्ति ने मानो उन्हें मृत्युंजय बना दिया हो । इसी बीच हॉकिंग तीन बच्चो के पिता भी बने। यही कहा जा सकता है हॉकिंग सिर्फ शारीरिक रूप से अपांग हुए थे ना की मानसिक रूप से । उन्होंने अपनी बीमारी को एक वरदान के रूप में लिया।वो अपने मार्ग पे आगे बढ़ते चले गए और दुनिया को दिखाते चले गये की उनकी इच्छा शक्ति और उनकी बुद्धि मत्ता कम नहीं आंकी जा सकती ।

उन्होंने ब्लैक होल का कांसेप्ट दुनिया को दिया, उन्होंने हॉकिंग रेडिएशन का विचार भी दुनिया को दिया । और उनकी लिखी गयी किताब “A BRIEF HISTORY OF TIME “ ने दुनिया भर के विज्ञान जगत में तहलका मचा दिया।

सन 1995 में उनकी पहली पत्नी जेन वाइल्ड ने उन्हें तलाक दे दिया और हॉकिंग की दूसरी शादी हुई इलियाना मेसन से जिन्होंने उन्हें 2006 में तलाक दिया। पहली से पत्नी तलाक मिलने का कारण यह मन जाता है की जेन एक धार्मिक स्त्री थी जबकि हॉकिंग हमेशा से भगवान के अस्तित्व को चुनौती देते थे।जिसके कारण दुनिया भर में हॉकिंग की काफी किरकिरी भी हुई लेकिन इन सब से दूर हॉकिंग अपनी खोजो पे आगे बढ़ते गये और दुनिया को बता दिया की अपंगता तन से होती है मन से नही।
हॉकिंग का IQ 160 है जो किसी जीनियस से भी कहीं ज्यादाहै। 2007
Movie :-THE THEORY OF EVERYTHING
 अगर आप स्टीफन हौकिंग के जिंदगी के बारे में जानना चाहते है है तो यह मूवी बहुत अच्छी है । मैंने ये फ़िल्म देखा है ,मुझे तो बहुत अच्छी मूवी लगी देखने में , वैसे भी हमलोगो को किसी महान scientest के जीबन के जानना चाहिए  ,बहुत कुछ सिखने को मिलता है , देखने के बाद एक कुछ तो जीबन में नया करने का , कुछ कर दिखने का मन हमेसा प्रेरित होता है , चाहे वह एक दिन हो या 2 दिन तक ये एनर्जी हमारे फिलिंग में रहे ।पर सीखते है जरूर

सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड का एलान हो गया है। "द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग" में वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश कलाकार एडी रेडमायने को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। पुरस्कार लेने के लिए जब वे मंच पर पहुंचे तो भावुक हो उठे।

रेडमायने ने कहा, "मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह ऑस्कर धरती पर मौजूद उन सब लोगों का है जो एएलएस से पीड़ित हैं।" हॉकिंग ने भी ऑस्कर जीतने रेडमायने को बधाई दी है। हॉकिंग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "एडी रेडमेन को ऑस्कर जीतने के लिए बधाई। एडी, मुझे तुम पर बहुत गर्व है।"

स्टीफन हॉकिंग उद्धरण

Quote 1 :  My goal is simple. It is a complete understanding of the universe, why it is as it is and why it exists at all.
In Hindi :  मेरा लक्ष्य सरल है. यह ब्रह्मांड की पूरी समझ है, यह जैसा भी है क्यों है और इसके होने का क्या कारण है?

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 2 :  Work gives you meaning and purpose and life is empty without it.
In Hindi :  काम आपको अर्थ और उद्देश्य देता है और इसके बिना जीवन खाली है.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 3 :  There is no unique picture of reality.
In Hindi :  वास्तविकता की  कोई अनूठी तस्वीर  नहीं होती है.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 4 :  God not only plays dice, but also sometimes throws them where they cannot be seen.
In Hindi :  भगवान सिर्फ पासा नहीं खेलते बल्कि कभी कभी उसे ऐसी जगह फेंकते हैं कि वे दिखाई भी नहीं देते हैं.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 5 :  Although September 11 was horrible, it didn't threaten the survival of the human race, like nuclear weapons do.
In Hindi :  हालांकि 11 सितंबर का आतंकवादी हमला भयानक था, फिर  भी परमाणु हथियार से ज्यादा नहीं क्योंकि यह मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरा नहीं था.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 6 :  In Britain, like most of the developed world, stem-cell research is regarded as a great opportunity. America will be left behind if it doesn't change policy.
In Hindi :  ब्रिटेन में, अन्य सभी विकसित दुनिया के देशों की तरह स्टेम सेल अनुसंधान को एक महान अवसर के रूप में माना जाता है. यदि नीति नहीं बदला गया , तो अमेरिका सबसे पीछे छुट जाएगा.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 7 :  Intelligence is the ability to adapt to change.
In Hindi :  बुद्धिमत्ता बदलाव के अनुकूल बनने की क्षमता है.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 8 :  People won't have time for you if you are always angry or complaining.
In Hindi :  लोगों के पास आपके लिए समय नहीं होगा यदि आप हमेशा गुस्सा करेंगे या शिकायत करते रहेंगे.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 9 :  Women. They are a complete mystery.
In Hindi :  महिलायें. वे एक पूरा रहस्य हैं.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग


Quote 10 :  People who boast about their I.Q. are losers.
In Hindi :  जो लोग अपने I.Q. के बारे में दावा करते हैं वे असफल व्यक्ति होते हैं.

Stephen Hawking स्टीफन हॉकिंग

Stephen Hawking  books:-

My Brief History
The Grand Design
A Brief History of Time
Black Holes and Baby Universes
God Created the Integers
The universe in a Nutshell
On the shoulders of Giants










No comments:

Post a Comment