fb likes

Friday, 8 May 2015

                                -:ॐ:-

इस दुनिया में हमारे साथ जो होगा वो सारा चीज़ हमारे सोच से जुड़ा हुआ है , हम क्या सोचते है , हम क्या करना चाहते है , हमे क्या बनाना है , हमे क्या बनाना है , हम कैसा सोचते है , हम कैसे जीना चाहते है  ,साड़ी चीज़ हमारे दिमाग से जुड़ी हुई है , बस हमे अपने सोच को बदलना होगा जिसे हम जीबन में अच्छे से शांति पुर्वक ख़ुशी से जी सकते है

**अगर आप किसी के बारे में बुरा सोचते है ,या करते है आप के साथ ही वैसा ही होगा ।

**अगर आप दूसरे की गलती को ढुढते है , आप का भी गलती ढूंढ़ने वाले अनेक होएंगे ।
**आप किसी का आदर् नही करते ,आप का भी कोई नही करेगा ।
**आप अपने आप को अच्छे दिखने के लिए दूसरे को हमेसा डाँटते या उसके साथ बुरा बरताव करते है ,आपके साथ भी कोई और वैसा ही करेगा ।

**अगर आप अपने आप को जयदा काबिल , पढ़ाई में अच्छे , देखने में अच्छे है , जयदा तेज , जिसपे आपको घमंड है , जिस घमंड के कारन आप किसी का respect , या  किसी से अच्छे से बात नही करते , तो आप भी तैयार रहिये आप के पास ये साड़ी गुण रहते हुए भी आपका कोई respect ,ना ही बात करने चाहेगा ।

***आप किसी से अच्छा बरताव करते है ,आपके साथ भी अच्छा बरताव करने वाले अनेक मिलांगे , अगर बुरा बर्ताव करते है तो आप के साथ भी बुरा बर्ताव करने वाले अनेक मिलेअंगे ।

**अगर आप अपनों के लिए समय नही निकलते है ,आने वाले समय में आपके लिए किसी के पास टाइम नही होगा।

**जो अपनी गलती को स्विकार कर  क्षमा मांगता है , तथा दूसरे की गलती को नजरअंदाज करता है ,साथ ही उसकी गलती पर गुस्सा किये बिना ही नही  उसे समझाता है , वो जीबन में महान काम करता है । और जो इसके बिपरीत करता है , उसे समाज में कोई नही इज्जत देता है , उसे कभी ख़ुशी नही मिलता सारा कुछ के रहते हुए भी ।

**जो आपके छोटी छोटी गलती पर हँसता है वो कवि भी खुसी से नही हस पता है ,और जो आपके हर एक गलती को बताकर उसे सही से करने का सालाह देता है , वो कवि दुखी नही होता ।

All thing of the whole world  continuously repeate at a certain time .




No comments:

Post a Comment